उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलटी डबल डेकर बस, 8 यात्री घायल - कन्नौजा ताजा खबर

कन्नौज के सैरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगारा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों से भरी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब आठ यात्री घायल हो गए, वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे

By

Published : Mar 28, 2022, 7:49 PM IST

कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवारियों को लेकर दिल्ली से गोरखपुर जा रही डबल डेकर बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब आठ यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चार की हालत गंभीर होने पर पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया. बस में करीब 30 यात्री मौजूद थे.

गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी चालक अवधेश डबल डेकर बस से दिल्ली से करीब 30 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रहे थे. डबल डेकर बस जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी अचानक चालक को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने पर बस का टायर फट गया. इसके बाद बस दूसरी लाइन में जाकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा व पुलिस टीम मौके पप पहुंच गई. टीम ने आनन-फानन में बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला.

पढ़ेंः दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरा विमान पोल से टकराया, डीजीसीए ने जांच शुरू की

हादसे में चालक अवधेश के अलावा फैजाबाद के रिदौली गांव निवासी गुलफान, गोरखपुर के खदिया थाना क्षेत्र गांव पोखरा निवासी प्रगति वर्मा, देवरिया निवासी श्याम सुंदर, रोहतास निवासी राखी, पलवल निवासी संजय, कुशीनगर निवासी सागर व शिवांश घायल हो गए. टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गुरफान, प्रगति, सागर राव व शिवांश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अन्य यात्रियों के साथ दूसरे वाहन से रवाना किया गया. बाद में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को टोल प्लाजा पर खड़ा करवा गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details