कन्नौज: शिक्षा विभाग में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच तेजी से हो रही है. सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच बारीकी से की जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में भर्ती हुए अंतिम 10 सालों में नौकरी कर रहे सभी टीचरों का 3 दिन में सत्यापन किया जायेगा. इसमें जिले के लगभग 1700 शिक्षक-शिक्षिकाओं का ऑनलाइन सत्यापन होगा. इन सभी 1700 शिक्षकों के प्रपत्रों की जांच भी बारीकी से की जाएगी.
कन्नौज: 1700 शिक्षकों के दस्तावेजों का 3 दिन में होगा सत्यापन - education department
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 1700 शिक्षक-शिक्षिकाओं के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन होगा. इसमें 10 साल तक की नियुक्ति वाले शिक्षक-शिक्षिका शामिल होंगे.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सभी बीईओ, वेतन लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा ने वर्ष 2010 के बाद नियुक्ति पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि प्रपत्रों की बारीकी से जांच किए जाने और ऑनलाइन जांच 3 दिन में पूरी किए जाने के निर्देश दिए हैं.
जिले भर में करीब 3600 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हैं. इसके अलावा 2000 शिक्षामित्र और अनुदेशक हैं. 10 सालों में नियुक्ति पाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या 1700 के लगभग है. बैठक के दौरान संबंधित सभी अधिकारियों को सत्यापन व फीडिंग किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई है.