कन्नौज:जिले में कोरोना महामारी के दौरान जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां अपने पिता के साथ तीन बच्चे जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए, लेकिन डाक्टरों की लापरवाही के चलते उन्हें तीन घंटे तक इलाज नहीं मिल सका. डॉक्टरों ने पहले कोरोना जांच कराने को कहा. मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद तीनों बच्चों को भर्ती कर इलाज किया गया.
हालत गंभीर होने पर बच्चे फर्श पर ही लेट गए. कन्नौज सदर तहसील के गांव मलिकापुर के रहने वाले राम रहीस अपने तीन बच्चे निशु, दीपांशी और रिशु को इलाज के लिए लेकर आए. इन बच्चों को डायरिया और उल्टी दस्त की शिकायत थी. उनकी हालत गम्भीर थी, जिसकी वजह से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां इमरजेंसी में तैनात डाक्टरों ने बच्चों का इलाज करने से साफ इनकार कर दिया और पहले कोरोना की जांच कराने के लिए कहा.
बच्चों की हालत गंभीर थी जिसकी वजह से बच्चे इमरजेंसी के गेट के पास फर्श पर लेट गए. इसकी जानकारी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक उमेश चन्द्र चतुर्वेदी को दी गई, जिसके बाद बच्चों को तत्काल इलाज के लिए भर्ती किया गया.
मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. उमेश चन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि जो भी मरीज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होकर आए, उसका पहले इलाज होना चाहिए. इसके बाद उसकी कोरोना की जांच की जाए. मुख्य चिकित्साधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही.
ये भी पढ़ें-कन्नौज: एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी बाइक, एक की मौत