कन्नौजः अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आए दिन सामने देखने को मिल रही है, जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को जब ईटीवी भारत की टीम जिला अस्पताल में पड़ताल करने पहुंची तो भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी, लेकिन मरीजों की परेशानी देखने वाला डॉक्टर सर्जन नदारद थे.
कन्नौज: जिला अस्पताल लगी मरीजों की लंबी लाइन, डॉक्टर मिले नदारद - मरीजों की लंबी लाइन
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला अस्पताल में सोमवार ओपीडी में तैनात डॉक्टर अनुपस्थित थे, जिस कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मरीजों की लगी लंबी कतार.
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने जब सीएमएस उमेश चन्द्र चतुर्वेदी से बात की तो उन्हाेंने भी डॉक्टर द्वारा छुट्टी लिए जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि इससे पहले शुक्रवार को भी डॉक्टर संदीप सिंह की ही ड्यूटी थी, तब भी वह नदारद दिखे थे और मरीजों की परेशानी उठानी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: जिला अस्पताल में बढ़ रहा नवजात शिशुओं की मौत का आंकड़ा