उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मेडिकल एसोसिएशन ने सीएमओ को भेंट की पीपीई किट - ppe kit

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नेत्र चिकित्सक और मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर दीक्षित ने सीएमओ को पीपीई किट भेंट की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमेशा खड़ा है.

सीएमओ को सौंपी पीपीई किट
सीएमओ को सौंपी पीपीई किट

By

Published : May 3, 2020, 10:34 AM IST

कन्नौज: कोरोना वायरस को लेकर सरकार और तमाम समाजसेवी और उनके संगठन के लोग लगातार लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. ऐसे में शनिवार को डॉक्टर सुधीर दीक्षित ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृष्ण स्वरूप को पीपीई किट और मास्क भेंट किया.

डॉक्टर सुधीर दीक्षित ने कहा कि यदि राष्ट्र का हर नागरिक अपने अधिकारों को लेना जानता है तो उसी प्रकार उसका राष्ट्र जब किसी आपदा में होता है तो उसको अपनी ओर से लड़ने के लिए हर संभव प्रयत्न करना चाहिए. इस को ध्यान में रखते हुए लोग देश की सेवा में जुटे हुए हैं.

जनपद के मेडिकल एसोसिएशन की ओर से जिलाध्यक्ष नेत्र चिकित्सक डॉ. सुधीर दीक्षित ने शनिवार को जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरुप से उनके कार्यालय में मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उन्हें पीपीई किट और एन 95 मास्क भेंट किया.

उन्होंने आश्वासन दिया कि जनपद का मेडिकल एसोसिएशन पूरी तरह से उनके साथ है. उन्होंने कहा कि जब भी आवश्यकता पड़े तो हम सब एकजुट होकर इस वैश्विक आपदा से लड़ेंगे. इस अवसर मेडिकल एसोसिएशन के कई लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342

ABOUT THE AUTHOR

...view details