उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : कोविड-19 की ट्रेनिंग लेने के बाद चिकित्सक खोल सकेंगे नर्सिंग होम और क्लीनिक - कन्नौज में लॉकडाउन

यूपी के कन्नौज में जिला प्रशासन की ओर से सभी प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. सभी नर्सिंग होम के चिकित्सकों को काम करने से पहले कोविड-19 के सम्बन्ध में ट्रेनिंग लेना आवश्यक है.

lockdown in kannauj
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप

By

Published : Apr 25, 2020, 3:26 PM IST

कन्नौज : जिले में सभी प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम खोले जाने की अनुमति दे दी गई है. यह जानकारी जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने दी. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वह अपने-अपने नर्सिंग होम और क्लीनिक को खोलकर मरीजों का इलाज करें, लेकिन इससे पहले वह कोविड-19 के सम्बन्ध में अच्छी तरह से स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में ट्रेनिंग अवश्य लें.

सभी को नसिंग होम और क्लीनिक में सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क और साबुन उपलब्धता के साथ कार्य शुरू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जो निजी नर्सिंग होम संचालित है, उन लोगों से सबसे यह कहा गया है कि आप अपने हाॅस्पिटल को यथावत खोलें और मरीजों का ध्यान रखें.

जो लोग संदिग्ध मरीज को देखते है, उनको पीपीई किट पहन कर ही देखा जाय. इन सभी को बताया गया है कि आप सभी के पास पूरे संसाधन हो तभी आप इमरजेंसी सर्विसेस अपने यहां दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details