उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : DM ने हाल जाना तो युवक बोला-साहब नहीं मिलता है खाना

यूपी के कन्नौज में मंगलवार को डीएम ने एसपी के साथ अर्शी हॉस्पिटल में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां ठहरे लोगों से समस्याओं के बारे में बातचीत कर उनका हाल जाना.

खाने को लेकर युवक ने डीएम से  की शिकायत.
खाने को लेकर युवक ने डीएम से की शिकायत.

By

Published : Apr 7, 2020, 1:42 PM IST

कन्नौज:अर्शी हॉस्पिटल में बने क्वारेंटाइन सेंटरों का जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह निरीक्षण करने पहुंचे. वहां पर उन्होंने क्वारेंटाइन किए गए लोगों से उनका हाल जाना और उनकी परेशानियों का निराकरण कराने की बात कही.

अर्शी हॉस्पिटल में बने क्वारेंटाइन सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण.

खाने को लेकर युवक ने की शिकायत

क्वारेंटाइन सेंटर पर भोजन की समस्या को लेकर एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा से कहा कि साहब हमको समय से खाना नहीं मिलता है. इस शिकायत के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने तुरंत ही सेंटर प्रभारी को निर्देश दिए. डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण पर लोगों की समस्याओं को समझा है, जो भी उनकी समस्याएं हैं, उसका निराकरण कराने की बात कही है.

सेंटर पर रखे गये हैं 138 लोग

जिलाधिकारी ने बताया कि इस सेंटर पर 138 लोग रखे गये हैं. यहां सभी लोग खुश हैं. यह सभी घर जाने की बात कह रहे थे, लेकिन उनको समझा दिया गया है कि यह सब उनके हित के लिए किया जा रहा है. जैसे ही हालात सामान्य होंगे सभी लोग अपने-अपने घर चले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details