उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में बाहर से आ रहे यात्रियों को किया जाएगा क्वारंटीन, स्वास्थ्य विभाग करेगा निगरानी

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. वहीं भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. इसी के चलते यूपी के कन्नौज में बड़ी संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन ने लोगों को 14 दिन तक क्वारंटीन करने का फैसला लिया है.

कन्नौज ताजा समाचार
कन्नौज में बाहर से आ रहे यात्रियों को किया जाएगा क्वारंटीन

By

Published : Mar 31, 2020, 12:39 PM IST

कन्नौज:जिले में लाॅकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने उनके रहने और खाने का इंतजाम किया है. साथ ही 14 दिन तक डाक्टरों टीम उनकी देखरेख में रहेगी, जिससे 14 दिन तक किसी भी तरह से कोई संक्रमित न पाये जाने पर ही यात्रियों को यहां से उनके घर भेजा जायेगा.

बता दें कि बाहर से आ रहे यात्रियों का जिला प्रशासन ने रुकने का इंतजाम कर लिया है. साथ ही शहर और कस्बों में ऐसी संस्थानों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 14 दिनों तक बाहर से आए लोगों को रोका जा सके. इस दौरान उनके खाने- पीने की व्यवस्था के साथ-साथ 14 दिन तक डाक्टरों की टीम की निगरानी भी उन पर रखी जायेगी.

छिबरामऊ रेन बसेरा का किया डीएम-एसपी ने निरीक्षण
यात्रियों को जिले में रुकने के लिए किसी बात की कमी न हो इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ छिबरामऊ स्थित रेन बसेरा का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बाहर से आ रहे लोगों को डॉक्टरोंं की टीम के नेतृव में 14 दिन तक निगरानी में रोके जाने की बात कही.


जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां अलग स्टेट से लोग आ रहे हैं. साथ ही उनकी प्रारम्भिक जांच करके उनको 14 दिन के लिए अलग रखना है. इसको लेकर व्यवस्था कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details