उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम ने ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण, कार्रवाई के दिए आदेश

कन्नौज में जिलाधिकारी ने हसेरन ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम को ब्लॉक पर लापरवाही और गंदगी देखने को मिली. जिससे नाराज डीएम ने बीडीओ को इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

dm-rakesh inspected hasairan block
जर्जर अवस्था में पड़ा ब्लॉक भवन

By

Published : Sep 16, 2020, 7:55 PM IST

कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को जिले के हसेरन ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ब्लॉक पर लापरवाही और गंदगी देख डीएम का पारा चढ़ गया. इसके साथ ही ब्लॉक से कई कर्मचारी ड्यूटी के दौरान गायब मिले. जिससे नाराज डीएम ने बीडीओ को जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

डीएम को ब्लॉक में लापरवाही की सूचना मिली थी. हसेरन ब्लॉक के अधिकारी किसी कारणवश कुछ दिन से छुट्टी पर हैं. उनकी गैरहाजिरी में विभाग के ही दूसरे लेवल के अफसर काम देख रहे हैं. इस दौरान काम मे लापरवाही की शिकायत डीएम को लगातार मिल रही थी. तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने खुद डीएम से हसेरन में जनता के काम न होने की शिकायत की थी.

इसके बाद बुधवार को डीएम अचानक ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे. डीएम को देख ब्लॉक में हड़कंप मच गया. ब्लॉक परिसर के अंदर और बाहर गंदगी देख डीएम का पारा चढ़ा गया. इसके बाद ब्लॉक ऑफिस में फाइलों के बेतरतीब पड़े होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई. डीएम के निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी भी ड्यूटी से नदारद मिले. डीएम ने बताया कि ब्लॉक में सुचारू रूप से काम कराने की जिम्मेदारी बीडीओ की है. उन्होंने लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही बीडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details