उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: जिला अस्पताल में अव्यवस्था देख डीएम ने उठाया डंडा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने पहुंचे लोगों को लाइन में लगवाने के लिए डीएम को डंडा उठाना पड़ा. हालांकि बाद में डीएम ने बताया, कि लोगों ने जिला अस्पताल में अव्यवस्था बनाई थी, इसलिए डंडा उठाना पड़ा.

कन्नौज जिला अस्पताल
कन्नौज जिला अस्पताल

By

Published : Mar 29, 2020, 7:45 PM IST

कन्नौज: जनपद के जिला अस्पताल परिसर में उस समय हड़कम्प मच गया, जब अचानक अस्पताल में डीएम पहुुंचे. मेडिकल जांच कराने वालों की लाइन नहीं होने के कारण जिलाधिकारी ने खुद डंडा उठाकर दूरी बनाकर लाइन लगवाई. डीएम ने बताया कि ये लोग जिला अस्पताल से नहीं संभल रहे थे, जिसके लिए उन्हें डंडा उठाना पड़ा.

कोरोना वायरस को लेकर जिले के आलाधिकारी सतर्क है और घर-घर सर्वे करा रहे हैं. इसके बावजूद जो लोग छूट गये या फिर जिन्होंने अपनी बीमारी को छुपाया ऐसे लोग भी अब जागरूकता को देखते हुए अपना चेकअप कराने को निकले, जिससे जिला अस्पताल में चेकअप कराने वालों की भीड़ हो गई.

अस्पताल में मौके पर जिलाधिकारी स्वयं पहुंचे तो उन्होंने खुद अव्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए चेकअप करने आये लोगों को दिशा-निर्देश दिेए. इसके बावजूद लोग नहीं माने तो जिलाधिकारी को डंडा उठाना पड़ा. जिलाधिकारी ने स्वयं सभी का लाइन बनाकर चेकअप के लिए खड़ा करवाया. इसको देखकर हर कोई भौचक्क रह गया.

इस मामले में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया, कि जिला अस्पताल में कुछ लोगों ने अव्यस्था बना रखी थी. जो दूरी मेनटेन करनी चाहिए वो नहीं किए थे. उसे उन्होंने करवा दिया साथ ही आगे भी व्यवस्था मेनटेन रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा, कि इसमें जिला अस्पताल की लापरवाही नहीं है. लोगों ने अव्यवस्था बनाई, इसलिए डण्डा उठाया ताकि लोगों को लाइन में ठीक से लगवा दें.

ये भी पढ़ें-कन्नौज में बैरिकेडिंग लगाकर गांव को किया लॉकडाउन


ABOUT THE AUTHOR

...view details