कन्नौज: समाधान दिवस के मौके पर नदारद रहने वाले दस अधिकारियों को डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है. डीएम ने स्पष्टीकरण नोटिस का जबाव तीन दिनों के भीतर न देने पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध शासन स्तर से कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. बता दें कि जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक (DRDA) समेत दस अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
दरअसल, शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. तिर्वा तहसील में डीएम शुभ्रांत शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक (DRDA) समेत दस अधिकारी समाधान दिवस में गायब रहे. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई.
Kannauj News: समाधान दिवस पर गायब दस अफसरों को डीएम का नोटिस, पूछा-जवाब दो वरना होगी कार्रवाई - समाधान दिवस की न्यूज
कन्नौज के समाधान दिवस से गायब रहना दस अफसरों को महंगा पड़ गया. इस मामले में क्या कार्रवाई हुई चलिए जानते हैं.
अधिकारियों के गायब रहने पर डीएम का पारा चढ़ गया. समाधान दिवस समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने गायब रहने वाले जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक (DRDA), सहायक निबंधक सहकारी समिति, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला आबकारी अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.
जबाव न देने पर अधिकारियों के विरूद्ध शासन स्तर से कार्रवाई का अल्टीमेट दिया है. नोटिस जारी होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने बताया कि काम में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर इस लापरवाही के संबंधित अधिकारी नोटिस का जवाब तीन दिनों के भीतर नहीं देते है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को अवगत कराया जाएगा. काम में लापरवाही किसी भी कीमत में सहन नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bikru Kand : 30 महीने बाद जेल से रिहा हुई खुशी दुबे, आंखों में छलके खुशी के आंसू