कन्नौज:प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद सरकार ने जिलाधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिये जेलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जिला जेल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये विशेष रणनीति बनायी है.
कन्नौज: कोरोना को लेकर डीएम ने जेल का किया निरीक्षण - कन्नौज डीएम
यूपी के कन्नौज जिले के जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जेल का दौरा किया. डीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर बन्द कैदियों के रूटीन चेकअप व कोरोना के लक्षण वाले कैदियों की जांच कराने के निर्देश दिए.
![कन्नौज: कोरोना को लेकर डीएम ने जेल का किया निरीक्षण डीएम ने जेल का किया निरीक्षण.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:27:16:1598252236-up-knj-04-dmalsoinquired-about-arrangements-from-prisoners-rut-10131-23082020190349-2308f-1598189629-973.jpg)
सोमवार जिला जेल के निरीक्षण पर डीएम राकेश कुमार मिश्र और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एक साथ पहुंचे. जहां डीएम ने जेल अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कैदियों से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने जेल अधीक्षक से माह में कम से एक बार सभी कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा. वहीं सर्दी, जुकाम के मरीज सभी कैदियों की विशेष रूप से कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि कैदियों के घर से आने वाले सामान को भी एक दिन अलग रखने के बाद ही सम्बन्धित कैदी को दिया जाए. साथ ही डीएम ने तल्ख लहजे में जेल अधीक्षक को जेल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.