उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराए जाने के डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया. उन्होंने सभी फल, सब्जी वितरकों को यह भी हिदायत दी की यदि कोई व्यक्ति टोके जाने के उपरांत भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करता है तो संबंधित वितरकों के पास भी निरस्त किए जाएंगे.

लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराए जाने के डीएम ने दिए निर्देश.
लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराए जाने के डीएम ने दिए निर्देश.

By

Published : Apr 26, 2020, 8:57 PM IST

कन्नौज:रविवार कोजिले के जसोदा, जलालाबाद, गुरसहायगंज, समधन आदि क्षेत्रों का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया. इस दौरान सभी क्षेत्रों में तैनात नोडल अधिकारियों एवं पुलिस बल को अनावश्यक घूम रहे वाहनों को चालान कर चेतावनी दिए जाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया.

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं पुलिस बल को लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के भी सख्त निर्देश दिए. उन्होंने सभी फल, सब्जी वितरकों को यह भी हिदायत दी की यदि कोई व्यक्ति टोके जाने के उपरांत भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करता है तो संबंधित वितरकों के पास भी निरस्त किए जाएंगे.

रविवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त रूप से जनपद की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा एक बाइक सवार को हाथ देकर रोकने पर बाइक की गति तीव्र किए जाने पर संदिग्ध होने की दशा में पुलिस वाहन द्वारा व्यक्ति को रोका गया. बाइक सवार के पास से एक बैग में कच्ची शराब ले जाई जा रही थी.

पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति ने अपना नाम रामप्रकाश बताया, जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा उससे पूछताछ किए जाने पर उसने कुछ अराजक तत्वों द्वारा कच्ची शराब पिछले कुछ दिनों से बेचा जाना बताया. पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी मकरंद नगर को कड़ी फटकार लगाते हुए मामले की जांच कर ऐसे गिरोहों पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details