कन्नौज:जनपद में डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को कोरोना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीएम ने निर्देश दिया कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में 14 दिनों तक क्वांरटाइन रखा जाए. बाहर से आने वाले व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी हालत में न दी जाए.
कन्नौज में बाहरी व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखने के सख्त निर्देश - छिबरामऊ तहसील
यूपी के कन्नौज में डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज में क्वांरटाइन किया जाए.
डीएम राकेश.
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें. कोई लापरवाही न बरतें. डीएम ने बताया कि लॉक डाउन एवं धारा-144 के उल्लंघन में 408 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 76 एफआईआर और 85 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.
कन्नौज मं मंगलवार को 6352 शिकायतें प्राप्त हुईं
- तहसील कन्नौज में 1122 शिकायतें प्राप्त हुईं.
- तहसील तिर्वा में 210 शिकायतें प्राप्त हुईं.
- तहसील छिबरामऊ में 4743 शिकायतें प्राप्त हुईं.