उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम ने बस हादसे के घायलों को वितरित किए सहायता राशि के चेक

यूपी के कन्नौज में हुए बस हादसे में घायलों को जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. इस घटना में अभी तक कुल 32 घायलों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है.

etv bharat
घायलों को मिली सहायता राशि.

By

Published : Jan 14, 2020, 8:16 PM IST

कन्नौज: जिले में हुए बस हादसे में घायलों को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी 16 घायलों को आबकारी मंत्री द्वारा घटना के दूसरे दिन चेक वितरित किया गया था, जिसमें कुछ लोग छूट गए थे. छूटे हुए लोगों को मंगलवार को पुनः चेक वितरण किया गया है.

घायलों को मिली सहायता राशि.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी की रात में जो दुर्घटना हुई थी. उसके अगले ही दिन 11 तारीख की सुबह आबकारी द्वारा घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में चेक वितरित किया गया था. उसके पश्चात 12 घायल लोग और आए थे, ऐसे लोगों को मंगलवार की सुबह चेक वितरित किए गए हैं.

इस तरह से कुल 32 लोगों को यह सहायता राशि वितरित कर दी गई है. अब कोई ऐसा घायल व्यक्ति नहीं है, जिसे सहायता राशि वितरित न की गई हो.
इसे भी पढ़ें:-कन्नौज: बस हादसे के मामले में अखिलेश यादव के एक्शन पर बीजेपी सांसद का रिएक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details