उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने रैनबसेरे का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल - कन्नौज का समाचार

शनिवार को कन्नौज के डीएम ने रैन बसेरा और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टाप समेत दूसरे सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने के निर्देश दिये.

डीएम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
डीएम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

By

Published : Dec 20, 2020, 10:11 AM IST

कन्नौजः डीएम ने जिले के रैन बसेरा और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल बांटे. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टाप समेत दूसरे सार्वजनिक जगहों पर उन्होंने नियमित रुप से अलाव जलाने के निर्देश दिये. ठंड की वजह से किसी असहाय की मौत होने पर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के भी डीएम ने निर्देश दिये हैं.

ठंड में असहायों के लिए डीएम बने मसीहा

जिले में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. शनिवार की देर रात डीएम राकेश कुमार ने रैनबसेरा और आश्रय स्थलों की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इस तरह की जगहों का औचक निरीक्षण भी किया. डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद जरूरतमंदों को कंबल बांटे. उन्होंने जिला अस्पताल, सीएचसी में बना आश्रय स्थल, वन स्टाप स्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सड़क के किनारे लोहा पीटने वाले समुदाय के लोगों को भी उन्होंने कंबल बांटे. डीएम ने सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलाने के भी निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा की मौसम की वजह से किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए. इस मौके पर एडीएम गजेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर गौरव शुक्ला, तहसीलदार अरविंद कुमार समेत कई दूसरे अफसर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details