उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम ने किसानों से की पराली न जलाने की अपील, 22 किसानों को नोटिस जारी

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ प्रशासन के कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके कन्नौज में पराली जलाकर वातावरण प्रदूषित किया जा रहा है. इस पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कुल 22 किसानों को नोटिस भेजा है.

etv bharat
डीएम ने किसानों से की पराली नहीं जलाने की अपील

By

Published : Dec 6, 2019, 1:57 PM IST

कन्नौज: जिले में पराली जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने के आरोप में जिला प्रशासन ने 22 किसानों को चिह्नित कर नोटिस भेजा है. इनमें 10 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है. पराली न जलाने और पर्यावरण को बचाने के लिए जिलाधिकारी लोगों से अपील भी कर रहे हैं.

पराली जलाने वाले किसानों पर मुकदमा दर्ज
पराली जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने वालों जिले के कई किसानों पर प्रशासन ने नोटिस भेजा और कार्रवाई के लिए जवाब मांगा गया. जवाब न मिलने पर जिला प्रशासन ने अलग-अलग थानों में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इसके अलावा अन्य किसानों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है.

डीएम ने किसानों से की पराली नहीं जलाने की अपील.

22 किसानों को किया गया चिन्हित
तिर्वा तहसील क्षेत्र के सतौरा ग्राम सभा में बृजेश कुमार अपने खेत में फसलों के अवशेष जलाकर वातावरण को प्रदूषित कर रहे थे. पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि चेतावनी के बाद भी किसानों ने खेत में पराली जलाई है, इसके बाद कुल 22 किसानों को चिन्हित किया गया है.

कुल 10 किसानों पर दर्ज हो चुका FIR
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के बहुत स्पष्ट निर्देश हैं कि पराली जलाने की घटनाएं न हो. सभी लोगों को जागरूक किया गया है कि पराली न जलाए क्योंकि इसमें अगर घटनाएं होंगी तो जुर्माना और एफआईआर दोनों का प्रावधान है. कुछ लोगों ने इसके बावजूद पराली जलाई है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अब तक कुल 10 प्रकरणों में कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:- चंदौली: पराली जलाने पर 4 किसानों के खिलाफ FIR, 6 कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details