उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम और एसपी पहुंचे बदले पुरवा गांव, डोर-टू-डोर डिलीवरी के दिए निर्देश - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के कन्नौज के बदले पुरवा का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. गांवों में एएनएम एव आशा बहुएं घर-घर जाकर प्रतिदिन परिवारों की जांच कर रही है. बदलेपूर्वा में अभी तक 21 व्यक्तियों को क्वारंटाइन हेतु में पूर्ण देख रेख में रखा गया है. साथ ही डीएम ने ग्राम प्रधान को सामान की डोर-टू-डोर डिलीवरी करवाने के निर्देश दिए.

डीएम और एसपी ने बदले पुरवा का किया निरीक्षण.
डीएम और एसपी ने बदले पुरवा का किया निरीक्षण.

By

Published : Apr 11, 2020, 6:42 PM IST

कन्नौज: डीएम राकेश कमार मिश्र ने एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बदले पुरवा में जिला मलेरिया अधिकारी की देख-रेख में चंदौली, कहरेपूर्वा आदि एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने कहा कि एएनएम एवं आशा बहुएं घर-घर जाकर प्रतिदिन परिवारों की जांच करें एवं रिपोर्ट प्रतिदिन प्रेषित करें. बदले पुरवा, चंदौली, कहरे पुरवा आदि एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाए. गांव में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी आवागमन निषिद्ध किया जाए. सभी नगरिक अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें.

डीएम और एसपी ने बदले पुरवा का किया निरीक्षण.

प्रतिदिन परिवारों की जांच
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान करन सिंह से गांव में उपलब्ध होने वाली आवश्यक सेवाओं के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि ग्राम वासी समस्त सामान ठठिया स्थित विक्रेता से क्रय करते है. उन्होंने पुलिस बल एवं मेडिकल टीम को पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने एवं सभी से उचित दूरी बनाए रखते हुए किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने एवं सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मौके पर सैनिटाइजेशन कार्य भी होता मिला.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: कोरोना से रोकथाम के लिए महिला पुलिसकर्मी बना रहीं मास्क, देखें वीडियो

डीएम ने इसके उपरान्त अस्थायी आश्रय स्थल, गौतमबुद्ध अस्पताल का भी निरीक्षण किया, जिसमें ड्यूटी पर तैनात डॉ. देव दत्त एवं मेडिकल टीम द्वारा सम्बंधित के परिवार एवं रिश्तेदार, मिलने वालों में कुल 21 व्यक्तियों को क्वारंटाइन हेतु में पूर्ण देख रेख में रखा गया है. उन्होंने सभी व्यक्तियों को समय पर नाश्ता एवं भोजन दिए जाने एवं नाश्ते में भारी आहार दिए जाने और भोजन समय पर उपलब्ध कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होने आश्रय स्थल पर उचित विद्युत व्यवस्था एवं विद्युत न आने की दशा में जेनेरेटर आदि द्वारा सुविधायें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डोर-टू-डोर डिलीवरी के निर्देश
जिलाधिकारी ने ठठिया विक्रेता का मोबाइल नंबर सभी को उपलब्ध कराते हुए पूर्ण सतर्कता एवं सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए डोर-टू-डोर डिलीवरी कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को पूर्ण निगरानी रखने एवं ग्राम में किसी भी परिवार में बुखार आदि से पीड़ित होने की दशा में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details