कन्नौज: व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता उर्फ बाबी ने गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिये की गई खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से सर्वप्रथम पांच व्यक्तियों को खाद्यान्न वितरित किया. उसके बाद जीटी रोड के पास स्थित बैंक ऑफ इण्डिया पहुंचकर बैंक मे अपना पैसा निकालने आए लोगों को मास्क का वितरण किया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को उसकी जरूरत की वस्तु उपलब्ध कराना हर मानव का धर्म है. इस समय देश में फैली महामारी के समय हर सक्षम व्यक्ति से यही आकांक्षा रखता हूं कि वह जिस तरह से जरूरतमंद की मदद कर सकते है तो उन व्यक्तियों को ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए.
600 लोग अभी भी है क्वारंटाइन
प्रेसवर्ता के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 6 और ग्रामीण क्षेत्र में 5 क्वारंटाइन सेंटर चल रहे हैं. जिनमें कुल मिलाकर 600 लोग क्वारंटाइन सेन्टरों में हैं. तीन हजार लोगों को जिन्होंने अपनी 14 दिन की अवधि पूरा कर लिया है उन्हें चिकित्सीय जांच के बाद घरों में ही रहने की हिदायत देते हुए घर भेज दिया गया है.