उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजे मालिक की गोली मारकर हत्या, इलाके में पसरा सन्नाटा - man shot dead in kannauj

कन्नौज जिले में हत्या के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में डीजे मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

डीजे मालिक की गोली मारकर हत्या.
डीजे मालिक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Dec 12, 2021, 10:45 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 11:24 AM IST

कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली के घुसुआपुर गांव जाने वाली रोड पर कुछ लोगों ने डीजे मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने शव व बाइक को पड़ा देखा. ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मृतक के भाई ने चिल्लमिलैया गांव में डीजे की बुकिंग को लेकर भाई के साथ कुछ लोगों द्वारा झगड़ा होने का आरोप लगाया है. पुलिस को मौके से 2 जिंदा कारतूस व शराब की बोतल मिली है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है मामला
जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के उदयवीर सिंह (35) पुत्र रामलखन वर्मा की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा में जीटी रोड स्थित डीजे व लाइट की दुकान है. बीती रात को बारात से घर लौटते समय किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह घुसुआपुर गांव के बाहर युवक का शव व बाइक पड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को पड़ा देख पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटना स्थल से दो जिंदा कारतूस व शराब की बोतल पड़ी मिली है. मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

जानकारी देते परिजन और एसपी.

वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम चिल्लमिलैया गांव में डीजे की बुकिंग को लेकर कुछ लोगों के साथ भाई का झगड़ा हुआ था. जहां उन लोगों ने फोन कर विवाद करने की जानकारी दी थी. विवाद के बाद जब भाई का पता नहीं चला तो रात में खोजबीन की गई. जहां रविवार सुबह भाई का शव मिलने की जानकारी मिली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं-ग्रामप्रधान का शव सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

Last Updated : Dec 12, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details