उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अस्थायी जेल में गंदगी देख भड़के डीएम

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बनी अस्थायी जेल का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने खाने की गुणवत्ता की भी जांच की.

अस्थाई जेल का निरीक्षण
अस्थाई जेल का निरीक्षण

By

Published : Aug 23, 2020, 5:46 PM IST

कन्नौज: जिला जेल में कैदियों को कोराना के संक्रमण से बचाने के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल में अस्थायी जेल बनाई गई है. जिला जेल में बंदियों को भेजने से पहले 14 दिनों तक अस्थायी जेल में ही रखा जाता है. रविवार को डीएम व एसपी ने अस्थायी जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यहां गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही बंदियों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता भी परखी.

शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल में बनाई गई अस्थायी जेल में 67 बंदी सजा काट रहे हैं. इसमें 66 पुरूष और एक महिला बंदी मौजूद है. जिला जेल अनौगी में बंदियों को शिफ्ट करने से पहले अस्थायी जेल में 14 दिन के लिए रखा जाता है. साथ ही सभी बंदियों को यहां लाने से पहले कोविड-19 की जांच कराई जाती है.

रविवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह अस्थायी जेल पहुंचे. इस दौरान डीएम ने बंदियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को परखा. डीएम ने बताया कि अस्थायी जेल में व्यवस्थाएं ठीक मिलीं, लेकिन साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर न होने पर दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि बंदियों की कोविड-19 की जांच कराने के बाद ही उन्हें जिला जेल भेजा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details