उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम-एसपी ने गोशाला का किया निरीक्षण - जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र

कन्नौज जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ठठिया थाना क्षेत्र में बनी गोशाला का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

etv bharat
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया गोशालाओं का औचक निरीक्षण

By

Published : May 29, 2020, 6:23 PM IST

कन्नौज:जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को ठठिया थाना क्षेत्र के चौहानपुरवा गांव में बनी गोशाला का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोशाला के रजिस्टर की जांच की साथ ही वहां मौजूद पशुओं और उन्हें दिए जाने वाले चारे के बारे में जानकारी ली.

इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि, गौशाला उनकी निजी जमीन पर संचालित हो रहा है और लॉकडाउन की वजह से कुछ दिनों से पशुओं के चारे की खरीद के लिए प्रशासन की तरफ से पैसा भी नहीं मिला है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकार ने पाया कि गोशाला में पशुओं को सिर्फ सूखा चारा ही दिया जा रहा है. जिसके बाद डीएम ने गोशाला के कर्मचारियों को पशुओं को हरा चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

पशुओं के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने का निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन गौशाला द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. उसका नियमानुसार सत्यापन कराते हुए तत्काल संबंधित गोशालाओं के लिए फंड रिलीज किया जाए. साथ ही डीएम ने पशुओं के लिए हरा चारा और 5 क्विंटल दाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने नियमित रूप से सभी गोशालाओं का निरीक्षण कर पशुओं के स्वास्थ्य पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details