उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम-एसपी ने क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण, महिला ने की शिकायत - कन्नौज में कोरोना वायरस के कुल केस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने नोडल अधिकारी राजेश कुमार राय के साथ क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और साथ ही आवश्यक निर्देश जारी किया.

अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
अधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : May 22, 2020, 7:10 PM IST

कन्नौज: जनपद में जिलाधिकारी और एसपी ने क्वारंटाइन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक महिला ने जिलाधिकारी से भोजन और नाश्ता समय पर न दिए जाने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्वारंटीन सेंटर और कोविड-19 अस्पताल में भोजन और नाश्ता समय पर उपलब्ध कराया जाए.


अधिकारियों ने क्वारंटीन सेंटर का किया औचक निरीक्षण
जनपद में शुक्रवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने नोडल अधिकारी राजेश कुमार राय के साथ मानीमऊ स्थित क्वारंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाले नाश्ते और भोजन के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों ने कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की.


जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
इस दौरान जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन के आस-पास स्वच्छता रखने और भोजन तैयार कर वितरित किए जाने की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि, क्वारंटीन सेंटर में कुल 99 लोग हैं. जिनमें से 65 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा. वहीं डीएम के निरक्षण के दौरान क्वारंटीन सेंटर में रखी गयी एक महिला ने उनसे सही समय पर भोजन न मिलने की शिकायत की. इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए समय पर भोजन दिए जाने के निर्देश दिए.


नोडल अधिकारी ने पूल टेस्टिंग कराने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों को यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होती है तो, तत्काल वहां उपस्थित डॉक्टर को सूचित करे. नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में पूल टेस्टिंग अधिक मात्रा में कराई जाए.

जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासी कामगारों की पूरी टेस्टिंग करा कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देश दिया कि क्वारंटीन सेंटर की नियमित मॉनिटरिंग और समय से भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details