कन्नौज: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज मुशीर अहमद अब्बासी ने नये न्यायालय परिसर में कार्यरत कर्मचारियों और पुलिस कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर्स व ग्लव्स वितरित किये.
कन्नौज: जिला न्यायाधीश ने ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर का किया वितरण - जिला जज ने बांटे मास्क
कन्नौज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से जिला न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में कर्मचारियों को ग्लव्स, सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए. इससे कर्मचारी संक्रमण से खुद को बचा सकेंगे.
'जिम्मेदारी का करें निर्वहन'
जिला न्यायाधीश मुशीर अहमद अब्बासी ने बताया कि कोरोना से इस जंग में हम सभी को संगठित होकर अपने स्तर की जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए. साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को भी बनाए रखना चाहिए. सभी से अपील है कि जरूरी काम पड़ने पर मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलें.
'साफ सफाई का रखें ध्यान'
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने बताया कि हम सभी को अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर्स व ग्लव्स वितरित किए गए, जिसे इस्तेमाल कर वह संक्रमण से बच सकें.