उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: जेलर ने सभी बैरकों की ली तलाशी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्र ने सभी बैरकों की तलाशी ली. इस दौरान कैदियों से बात की गई.

जिला जेल की बैरकों की तलाशी.
जिला जेल की बैरकों की तलाशी.

By

Published : Jul 10, 2020, 6:26 PM IST

कन्नौज:शुक्रवार कोजेलर ने कन्नौज जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था परखी. इस दौरान होने वाली किसी बड़ी घटना से बचाव के लिए मॉकड्रिल भी किया गया. बैरकों की तलाशी लेकर कैदियों से भी बात की गई. कन्नौज जिला जेल के अधीक्षक विष्णुकांत मिश्र सुबह ही लाव लश्कर के साथ जेल की सभी बैरकों की तलाशी शुरू कर दी.

जिला जेल में हेलमेट, चेस्ट प्रोटेक्टर और फुल बॉडी प्रोटेक्टर उपकरणों से लैस जेल स्टाफ, जब सभी बैरकों की तलाशी लेने लगा तो कैदियों में हड़़कंप मच गया. अधीक्षक ने बताया कि यह रूटीन मासिक प्रैक्टिस जिसके तहत पूरी जेल का तलाशी अभियान चलाकर कुशलता चेक की गई है. जेल की सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को भी जांचा गया.

दंगारोधी उपकरण हेलमेट, चेस्ट, प्रोटेस्टर, फूल बॉडी प्रोटेक्टर, पॉली कार्बोनेट शील्ड, पॉली कार्बोनेट लाठी, लाउड हीलर आदि को परखा गया. मासिक प्रैक्टिस अलार्म (मॉकड्रिल) को भी जेल अधिकारियों ने देखा. सूत्रों की मानें तो प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के कारण जेल में बन्द अपराधियों में खौफ व्याप्त है. जिस वजह से जेल में कोई अप्रिय घटना घटित न हो, इसी वजह से जेल प्रशासन को सक्रिय रहने और उपकरणों को तैयार रखने के आदेश जेल मुख्यालय से जेल प्रशासन को दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details