कन्नौज: जिले में 08 देशी-विदेशी और तीन मॉडल शॉप का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया. इस दौरान निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए सभी दुकानें संचालित की जाएं. नियमों का उलंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
कन्नौज: ई-लाटरी से किया गया 11 देशी-विदेशी और मॉडल शॉप का आवंटन - liquor shop in kannauj
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से 11 दुकानों का आवंटन किया गया. इसमें 4 देशी, 4 विदेशी और 3 मॉडल शॉप का आवंटन किया गया.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से देशी मदिरा के 04, विदेशी मदिरा के 04 और मॉडल शॉप की 03 दुकानों का आवंटन किया गया. ई-लाटरी में देशी शराब की दुकानों के लिये वित्तीय वर्ष 2020-21 दुकान का आवंटन किया गया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी आवेदनकर्ताओं से लिखित रूप में ई-लाटरी के कोड लेते हुए सभी के समक्ष ई-लाटरी प्रक्रिया का प्रारंभ किया. साथ ही कोड के माध्यम से देशी, विदेशी एवं मॉडल शॉप के लिये प्रत्येक बार सिमुलेशन करने के उपरांत रैण्डमाईजेशन करते हुए दुकानों की आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की गई. पूर्ण प्रक्रिया के उपरांत उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की पारदर्शिता के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सभी की ओर से संतोषजनक उत्तर दिए गए और किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई.