उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः पालिका अध्यक्ष और सभासदों के बीच रार जारी, एडीएम को ज्ञापन

कन्नौज जिले में नगर पालिका की बैठक में पास हुए प्रस्तावों को लेकर सभासदों ने विवाद खड़ा कर दिया है. आरोप है कि 24 अगस्त को बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से पास किए गए, लेकिन उन्हें मिनट बुक में दर्ज नहीं किया गया. इसके संबंध में सभसदों ने मिलकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

etv bharat
ज्ञापन

By

Published : Aug 27, 2020, 5:42 PM IST

कन्नौज: जिले में नगर पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच रार खत्म होती नहीं दिख रही है. बीते 24 अगस्त को नगर पालिका में पास हुए प्रस्तावों को सभासदों ने मिनट बुक में दर्ज कराए जाने की मांग की है. इस मामले में सभासदों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है. वहीं इससे पहले सभासद पालिकाध्यक्ष पर मनमानी करने का भी आरोप लगा चुके हैं.

जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच तनातनी बनी हुई है. एक बार फिर सभासदों ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ आवाज बुलंद की है. गुरुवार को सभासद पूनम अवस्थी, मनदीप, कामिनी देवी, अनिल कुमार समेत अन्य लोग एडीएम ऑफिस पहुंचे. सभासदों ने एडीएम गजेंद्र सिंह से मुलाकात कर बैठक में पास हुए प्रस्तावों को मिनट बुक में दर्ज कराए जाने की मांग की. इसके लिए सभी ने एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है.

जिसमें कहा गया है कि बीते 24 अगस्त को नगरपालिका की बैठक आयोजित हुई थी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पूर्ण बहुमत से पास किया गया था, लेकिन अभी तक प्रस्तावों को मिनट बुक में दर्ज नहीं किया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया था. साथ ही पालिकाध्यक्ष से वित्तीय अधिकार वापस लेने का प्रस्ताव भी अधिशाषी अधिकारी को सौंप चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details