कन्नौज: जिले में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हुआ और जमकर लाठियां भी चलीं. बता दें कि मारपीट में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने के बाद दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है. इस मामले में हुई मारपीट का लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसको लेकर पुलिस ने जांच में जुटी हुई है.
कन्नौज में दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे पढ़ें पूरा मामला
पूरा मामला विशुनगढ़ थाने के खरौली गांव का है. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. दोनों पक्षों के बीच फोन पर कुछ बात करने को लेकर पूर्व में कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था. इसके बाद भी कहीं न कहीं दोनों पक्षों में मनमुटाव रहा, जिसको लेकर एक बार फिर फोन करने के विवाद को लेकर गाली-गलौज होने लगी. जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी- डंडे चलना शुरू हो गए और फिर एक दूसरे पर ईंट पत्थर भी बरसने लगे. इस दौरान दोनों ही पक्ष के 8 लोग घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों पक्षों के हमलावर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस दोनों ही पक्षों को कोतवाली ले गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.