उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : डिंपल यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के छुए पैर - mayawati

जनपद में डिंपल यादव के समर्थन में गठबंधन की रैली गुरुवार को आयोजित की गई. बसपा प्रमुख मायावती जैसे ही मंच पर आईं तो डिंपल ने उनको सम्मान देेते हुए उनके पैर छुए.

बसपा प्रमुख मायावती के पैर छूतीं डिंपल यादव

By

Published : Apr 25, 2019, 11:27 PM IST

कन्नौज :गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में गुरुवार को जिले के तिर्वा क्षेत्र में स्थित डीएन कॉलेज के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव ने एक साथ मंच से डिंपल को भारी मतों से जीत दिलाए जाने की अपील की. इस दौरान जैसे ही मायावती मंच पर पहुंची, डिंपल यादव ने सम्मान देते हुए मायावती के पैर भी छुए.

डिंपल यादव ने मायावती के पैर छुए.

-जनसभा में घुसा सांड़
गठबंधन की जनसभा की शुरुआत में ही एक सांड़ बैरिकेडिंग के अंदर घुस गया. यह सांड़ हेलीपैड के स्थान पर पहुंच गया और देखते ही देखते चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुछ लोग सांड़ को पकड़ने की कोशिश में जुट गए तो उनको भी इस सांड़ ने अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को बैरिकेडिंग के बाहर निकाला गया.

अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव ने मजाकिया अंदाज में भाजपा पर निशाना साधते हुए मंच से कहा कि वैसे तो सभा शुरू होने से पहले आपने मैदान में कुछ देखा होगा. मैदान में जो नजारा था, उसको मैंने डीजीपी साहब को फोन मिला करके बताया. वे लखनऊ नहीं थे, दिल्ली थे. हमने कहा कि यहां पर हमारी सभा को कोई खराब करने आ गया है. वह समझ नहीं पाए फिर मैंने बताया कि कौन आया है, जो हमें आपको परेशान कर रहा है.

डिंपल ने बीजेपी पर साधा निशाना

  • डिंपल यादव ने कहा कि आज देश बहुत ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है.
  • डिंपल ने कहा कि पिछले पांच सालों से देश और समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता की लालच में देश की राजनीति की दिशा और दशा दोनों ही बदल के रख दी है.
  • हर रोज किसानों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यक पर अत्याचार किए जा रहे हैं और यह हम रोज लगातार देख कर आ रहे हैं.
  • डिंपल ने कहा कि भाजपा जानती है कि अगर किसी समाज को गुलाम बनाना है तो उसे शिक्षा और रोजगार से वंचित कर दो. इसी साजिश के तहत नए-नए षड़यंत्र रचे जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल मिलकर चुनावी गठबंधन कर रहे हैं, जो मैं समझती हूं कि देश हित में एक बहुत बड़ा प्रयास किया जा रहा है. गठबंधन करके उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सफाया करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जो ऐतिहासिक कदम उठाया है, वह वास्तव में हम सभी की प्रशंसा के लायक है.

-डिंपल यादव, गठबंधन प्रत्याशी, कन्नौज

महागठबंधन की रैली में मायावती और अखिलेश यादव ने डिंपल यादव को जिताने का अनुरोध कन्नौज की जनता से किया है. उन्होंने जनता से कहा कि डिंपल यादव को ऐतिहासिक वोटों से जीत दिलाने का काम करें, ताकि मालूम चले कि जब सपा और बसपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़े तो उसका कितना बड़ा प्रभाव सामने आया है. परिणाम क्या हुआ.

-सतीश चंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव, बहुजन समाज पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details