कन्नौज में कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन बनाया. इस अवसर पर कन्नौज की पूर्व सांसद व पत्नी डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मौजूदा समय में फैली महामारी के मद्देनजर जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक आयोजन से बचें और व्यक्तिगत स्तर पर किसी जरूरतमंद की मदद करें.
कन्नौज:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज 47वां जन्मदिन है. इस मौके पर बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और जिले की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोग इस संकटकाल में जन्मदिन के मौके पर सार्वजनिक आयोजन से बचें और इसकी बजाय व्यक्तिगत स्तर पर किसी जरूरतमंद की मदद करें.
कोरोना महामारी संक्रमण को देखते हुए जिले की पूर्व सांसद डिंपल यादव की ओर से की गई इस अपील के बाद समाजवादी पार्टी के नेता हसीब हसन के नेतृत्व में आज सभी कार्यकर्ता महमूदपुरपैठ पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को समाजवादी राहत सामग्री वितरित करके अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर गरीब और जरूरतमंद समाजवादी राहत सामग्री पाकर खुश नजर आए.
इस अवसर पर सपा नेता हसीब हसन ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिन बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. जैसा कि लॉकडाउन चल रहा है, हमारी जिले की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि गरीब बेसहारा लोगों की मदद करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जाए. उसी क्रम में आज हम सभी समाजवादी साथी लोग महमूदपुरपैठ गांव में आए हुए हैं और गरीब लोगों के बीच समाजवादी राहत सामग्री बांटी हैं. इससे पहले भी हम लोग लगातार समाजवादी राहत सामग्री बांटते आए हैं.