कन्नौज:इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर पिछले 5 दिनों से चल रही डीजीजीआई की छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई. टीम पंचनामा बनाकर देर रात वापस लौट गई. पैतृक आवास से टीम को दीवारों व तहखानों से 19 करोड़ रुपये नगद व 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल मिला था. वहीं सोना डीआरआई टीम को सौंप दिया गया है. 8 गत्तों व झोलों में इकट्ठा में कंपाउड के सैंपल एकत्र किए गए है. जो जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे. टीम के मुताबित अब तक की सबसे बड़ी कैश रिकवरी है.
ये है मामला
टैक्स चोरी के शक में शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के यहां डीजीआई टीम ने 22 दिसंबर को कानपुर वाले आवास पर टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को आवास से 177.45 करोड़ रुपये मिले थे. जिसके बाद टीम ने 24 दिसंबर को कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर छापा मारा था. पैतृक आवास पर टीम ने लगातार 5 दिन जांच पड़ताल व छापेमारी की. 5 दिन चली छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई है. टीम को पैतृक आवास की दीवारों, तहखानों से 19 करोड़ की नगदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिला है.