उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पीयूष जैन के पैतृक आवास से लौटी डीजीजीआई की टीम, जांच खत्म - कन्नौज का छिपट्टी मोहल्ला

कन्नौज में इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर पिछले 5 दिनों से चल रही डीजीजीआई की छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई.

कन्नौज.
कन्नौज.

By

Published : Dec 29, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 9:57 AM IST

कन्नौज:इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर पिछले 5 दिनों से चल रही डीजीजीआई की छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई. टीम पंचनामा बनाकर देर रात वापस लौट गई. पैतृक आवास से टीम को दीवारों व तहखानों से 19 करोड़ रुपये नगद व 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन ऑयल मिला था. वहीं सोना डीआरआई टीम को सौंप दिया गया है. 8 गत्तों व झोलों में इकट्ठा में कंपाउड के सैंपल एकत्र किए गए है. जो जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे. टीम के मुताबित अब तक की सबसे बड़ी कैश रिकवरी है.

ये है मामला
टैक्स चोरी के शक में शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के यहां डीजीआई टीम ने 22 दिसंबर को कानपुर वाले आवास पर टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को आवास से 177.45 करोड़ रुपये मिले थे. जिसके बाद टीम ने 24 दिसंबर को कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पर छापा मारा था. पैतृक आवास पर टीम ने लगातार 5 दिन जांच पड़ताल व छापेमारी की. 5 दिन चली छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई है. टीम को पैतृक आवास की दीवारों, तहखानों से 19 करोड़ की नगदी, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन ऑयल मिला है.

जानकारी देते डायरेक्टर एडिशनल जाकिर हुसैन और गवाह.

मंगलवार की देर रात डीजीजीआई टीम पंचनामा तैयार कर वापस लौट गई. साथ पीयूष जैन के पुत्र प्रत्यूष ने घर मे ताला लगाया. डीजीजीआई टीम प्रत्यूष को अपने साथ ले गई. डीजीजीआई डॉयरेक्टर एडिशनल जाकिर हुसैन ने बताया कि पांचवें दिन पंचनामा बनाया. आवास से जो भी रिकवरी हुई थी. उसको हैंडओवर कर दिया है. जबकि गोल्ड डीआरआई को जांच के लिए सौंप दिया है. कानपुर में गोल्ड मिला था वो अलग है. कन्नौज आवास से 23 किलो सोना मिला है. फिलहाल आगे की जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि अब तक की सबसे बड़ी कैश रिकवरी है.

छापेमारी की कहानी गवाह की जुबानी
टीम द्वारा गवाह बनाए गए अमित दुबे ने बताया कि पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की गई. इनके यहां कैश व गोल्ड मिला. बताया कि 2 तहखानों में तोड़फोड़ की. उनके दोनों बेटों को कुछ भी जानकारी नहीं थी. कैश भी अंडर ग्राउंड से बरामद हुआ था. टीम बेटों से पूछ पूछकर तोड़ रही थी.


इसे भी पढे़ं-Income Tax Raid : पीयूष जैन के बाद एक और इत्र व्यापारी के घर डीजीजीआई टीम का छापा

Last Updated : Dec 29, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details