कन्नौज: श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गंगा आसाढ़ी के अवसर पर प्रशासन ने स्नान के लिए रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई.
कन्नौज:जिले में गंगा आसाढ़ी पर स्नान करने पर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घाट पर पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगाई.
गंगा आसाढ़ी के पर्व पर सुबह महादेवी गंगा घाट पर सन्नाटा पसरा हुआ था. पुलिस बैरियर लगाकर गंगा में स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को रोक रही थी, लेकिन इस दौरान दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु आस्था के रंग में डूबने के लिए पुलिस को चकमा देकर गंगा स्नान करने को महादेवी देवी घाट पर पहुंचे. धीरे-धीरे सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ महादेवी गंगा घाट पर इकठ्ठी हो गई और आस्था की डुबकी लगा करके श्रद्धापूर्वक इस आसाढ़ी के पर्व पर दुआएं मांगी.
हरदोई से मल्लावां थाना क्षेत्र से आए श्रद्धालु सर्वेश का कहना है कि आज आषाढ़ी का पर्व है. हम यहां पूरे परिवार सहित प्रतिवर्ष आते हैं. इस बार रास्ते में पुलिस ने रोका, लेकिन हम मोटरसाइकिल से पीछे से आ गए. अकबरपुर से आई माधुरी ने बताया कि आषाढ़ की पूर्णिमा आषाढ़ी है. इस पर हम गंगा स्नान को आते हैं. श्रद्धालु विनोद कुमार ने बताया कि आज आसाढ़ी पर्व है और हम यहां प्रतिवर्ष आते हैं. हम परिवार सहित आ रहे हैं तो पुलिस ने हमको यहां आने से रोका था, तो हम साइड से निकल आए, जब इतनी दूर से आए हैं, तो गंगा नहा कर ही जाएंगे.