उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM केशव ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- गंगा यात्रा का विरोध करना गलत

कन्नौज में गंगा यात्रा में शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा का विरोध कर अखिलेश यादव ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. अगर वह यात्रा का समर्थन करते तो जनता उनका अभिनंदन करती.

जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jan 31, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 10:56 AM IST

कन्नौजः शहर के बोर्डिंग ग्राउंड पहुंची गंगा यात्रा की अगवानी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने की. के.के इंटर कॉलेज स्थित खेल मैदान में गुरुवार को गंगा यात्रा की जनसभा को केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे कार्य का विरोध करना ठीक नहीं है. गंगा के निर्मल बनने से किसी को क्या नुकसान होगा. हम भी विपक्ष में रहे, लेकिन बिना मुद्दे के किसी बात का विरोध नहीं करते थे. अगर आपके पास कोई अच्छा सुझाव है तो उसे सरकार को बताए. सरकार उसे पूरा करने का काम करेगी.

डिप्टी CM केशव ने विपक्ष पर साधा निशाना.

केशव ने ली अखिलेश यादव पर चुटकी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बुआ-भतीजे का खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चला. फरहान आजमी अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कागजों में गड़बड़ी की वजह से उन्हें अपनी विधायकी गंवानी पड़ी थी. राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला आ चुका है. इस पर अब कोई सवाल नहीं उठना चाहिए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा वह सरकार की हर बात पर ट्वीट कर विरोध जताते हैं. इससे उनकी बात को जनता को ज्यादा तवज्जों नहीं देनी चाहिए. आज उन्हें ट्विटर वाड्रा और ट्विटर यादव के नाम से अधिक पसंद किया जा रहा है.

केशव प्रसाद मौर्य ने दो टूक कहा कि मोदी और योगी सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाएगी. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध पर कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने निजी फायदे के लिए ऐसा किया, लेकिन उनकी एक न चली. बाद में उन्हें मुंह की खानी पड़ी. राष्ट्रीय परिवार रजिस्टर में पूरे परिवार की जानकारी देनी होती है. इसका भी विरोध कर रहे हैं. अखिलेश ने भी ऐसा न करने की बात कही है.

गंगा को स्वच्छ करना, न्यू इंडिया के सपने जैसा
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पिछली सरकारों ने गंगा को गंदा किया, अब केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार इसे साफ कर रही है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि कानपुर में गंगा निर्मल धारा पूरे देश के लिए मिसाल है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि गंगा को स्वच्छ करने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया के सपने का हिस्सा है. अच्छी नियत और अच्छी नीति के तहत हमारी सरकार काम कर रही है.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि गंगा नदी सिर्फ हमारे आस्था से ही नहीं बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था से भी जुड़ी है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हिमालय से बहने वाली गंगा हमारे मैल को धोती है. उन्होंने पिछले सरकारों पर गंगा की सफाई पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि पिछली सरकारों ने गंगा को सिर्फ गंदा करने का काम किया. हमारी सरकार गंगा को अविरल बना रही है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details