उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का सपा पर तंज, बोले- इस बार नहीं खुलेगा परिवारों का खाता

कन्नौज में भाजपा आयोजित विजय संकल्प सभा में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा-बसपा पर जमकर हमलावर हुए. उन्होंने कहा कि पिछली बार तो परिवार वालों के खाते भी खुल गए थे, लेकिन इस बार खाता भी नहीं खुलेगा.

दिनेश शर्मा

By

Published : Mar 27, 2019, 8:33 AM IST

कन्नौज : विजय संकल्प सभा में कन्नौज पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने जनसभा में राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया और भाजपा को वोट देने की अपील की. वहीं उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले एक दूसरे को गुंडा- गुंडी कहने वाले आज एक हो गए हैं, लेकिन उसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिलेगा. साथ ही उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार तो परिवार के खाते भी नहीं खुलेंगे.

जनसभा को संबोधित करते डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.

भाजपा के विजय संकल्प सभा में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कन्नौज में भाजपा को जीत दिलाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. इसी दौरान कन्नौज लोकसभा के प्रत्याशी सुब्रत पाठक को लोकसभा चुनाव के लिए दोबारा उम्मीदवार भी घोषित किया.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विजय संकल्प सभा के दौरान समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार परिवार के खाते खुल गए थे, अबकी बार खाते भी बंद हो जाएंगे. इससे पहले डिप्टी सीएम ने कहा कि कश्मीर से पहले नारे लगाते थे कि घर-घर अफजल पैदा होंगे, लेकिन अफजल तो पैदा नहीं हुए बल्कि उसे पैदा करने वालों के घर में घुसकर सेना ने उनको खत्म कर दिया. सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुंडा और गुंडी कहने वाले लोग अब आपस में मिले हुए हैं ,लेकिन मिलने के बाद भी उन्हें डर है और डर इसलिए है कि दोनों ने भ्रष्टाचार किया है, लूट की है.

कांग्रेस के गरीबी हटाने के वादे पर डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि नेहरू से लेकर राहुल तक गरीबी हटाने की बात करते हैं लेकिन इनकी सरकारों में गरीब, गरीब ही रह गया और अमीर और आगे बढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details