उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में डेंगू का प्रकोप जारी, 11 की मौत, 49 नए मरीज मिले - dengue cases in kannauj

कन्नौज में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक डेंगू से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि डेंगू के 49 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग डेंगू को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Sep 10, 2021, 1:41 PM IST

कन्नौज:जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. डेंगू से होने वाली मौतों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. जिले भर में डेंगू के करीब 49 मरीज पाए गए हैं. जबकि 11 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन के आंकड़ों में बुखार से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है. छिबरामऊ के कपूरपुर निवासी 24 वर्षीय जुबेर व सौरिख के संजय नगर निवासी 13 वर्षीय गगन की भी मौत डेंगू की चपेट में आने की वजह से हुई है. बुखार से लगातार हो रही मौतों से लोगों में दहशत बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

जिले में डेंगू पीड़ितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी जुबेर (24) पुत्र शकील खां को कई दिनों से बुखार आ रहा था. हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसकी प्राइवेट लैब में डेंगू की जांच कराई थी. जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद परिजन जुबेर को इलाज के लिए आगरा लेकर चले गए थे. जहां हालत में सुधार न होने पर परिजन लखनऊ इलाज के लिए लेकर गए थे. जहां निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसी प्रकार सौरिख थाना क्षेत्र के संजय नगर मोहल्ला निवासी गगन (13) मुकेश शाक्य बीते दो माह से बुखार से पीड़ित चल रहा था. जिसके बाद परिजन किशोर को सैफई लेकर गए थे. हालत में सुधार होता न देख उसको वापस घर ले आए थे. रविवार को अचानक हालत बिगड़ने पर परिजन दोबारा सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर इलाज के लिए ले गए थे. जहां गगन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

11 लोगों की हो चुकी है मौत

जिले में अब तक सदर में 3 लोगों की बुखार की वजह से मौत हो चुकी है. जबकि सौरिख में 4, तिर्वा के रतापुरवा में 2, विशुनगढ़ में 1 व छिबरामऊ में 1 की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक करीब 49 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन की माने तो बुखार से जिले में एक भी मौत नहीं हुई है. जिला प्रशासन के आंकड़ों में बुखार से मौतों का आंकड़ा शून्य है.

इसे भी पढ़ें-डेंगू महामारी : बच्चों की मौत के कारणों की जांच के लिए केजीएमसी टीम पहुंची मेडिकल काॅलेज, बतायी यह वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details