कन्नौजःजिले के छिबरामऊ तहसील के भगवंतपुर गांव में चल रहे चकबंदी प्रक्रिया में ग्रामीणों ने अनियमिताओं व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. भाकियू किसान के तत्वाधान में ग्रामीणों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर चकबंदी दोबारा कराए जाने की मांग की है. कहा कि चकबंदी में सड़क किनारे मूल खातेदार के कम चौड़ाई के चक बनाया गया है. जबकि पीछे खातेदारों को सड़क किनारे भूमि दे दी गई है.
मनमानी तरीके से सर्वे करने का आरोप
भारतीय किसान यूनियन (किसान) के नेतृत्व में छिबरामऊ तहसील के भगवंतपुर गांव के दर्जनों ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. बाद में सदर एसडीएम गौरव शुक्ला को ज्ञापन सौंपा. आरोप लगाया है कि ग्राम में सर्वे मनमाने तरीके से किया जा रहा है. जानबूझकर गाटों का रकवा कम कर दर्शाया जा रहा है.
चकबंदी प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाकर किया हंगामा - villagers raised slogans on collectorate
यूपी के कन्नौज जिले में चकबंदी प्रक्रिया में ग्रामीणों ने अनियमिताओं व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर चकबंदी प्रक्रिया दोबारा कराए जाने की मांग की.
कन्नौज में हंगामा.
गलत तरीके से चकबंदी का आरोप
ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम की अधिकांश भूमि सड़कों के किनारे है. चकबंदी में जमीन की कम मालियत लगाई गई है. गोपनीय स्थान पर बैठकर चक काटे गए है. धन उगाही व भ्रष्टाचार कर गांव की चकबंदी प्रक्रिया को गलत तरीके से बनाया जा रहा है. खराब नंबरों की कम लागत अधिक लगाई गई है. जबकि अच्छे नबंरों की मालियत लगाई है. ग्रामीणों ने लेखपाल पर अपने घर बैठकर काम करने का आरोप लगाया है.