कन्नौज: सौरिख कस्बा स्थित स्मार्ट हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के स्टॉफ और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. मामले की भनक मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शवों को नहीं उठने दिया. मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है. घटना के बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि आशा बहू ने कमीशन के लालच में प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया था.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के करसा रामपुर गांव निवासी राधा (22) की शादी करीब एक साल पहले मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के सौनासी गांव निवासी कृष्ण कांत के साथ हुई थी. वह नौ माह की गर्भवती थी. राधा करीब डेढ़ माह से अपने मायके में रह रही थी. प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों सीएचसी हसेरन लेकर पहुंचे थे. जहां पर कुछ देर रूकने के बाद आशा बहू देवपुरापुर गांव निवासी सुनीता ने परिजनों से मरीज को रेफर करवा कर सौरिख कस्बा स्थित स्मार्ट हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर में भर्ती करवा दिया. बुधवार की सुबह करीब तीन बजे प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया.
जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया. परिजन जब तक कुछ समझ पाते प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया. मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए दोनों शवों को उठने नहीं दिया. पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.
इसे भी पढ़ेंःबरेली अस्पताल में भर्ती युवती के साथ शोहदे ने किया छेड़छाड़, गिरफ्तार