कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसियानंदपुर गांव में सोते समय अज्ञात लोगों ने एक शख्स पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. युवक पर हुए हमले से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घर में सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, हालत गंभीर - crime in kannauj
यूपी के कन्नौज में दो अज्ञात लोगों ने सोते समय एक शख्स पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. घायल अवस्था में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
![घर में सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, हालत गंभीर मौके पर उपस्थित भीड़.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10360800-262-10360800-1611477708675.jpg)
जानें पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी अंर्तगत कसियानंदपुर गांव में बीते शनिवार की रात नितिन कुमार वर्मा उर्फ सतेंद्र पर दो अज्ञात लोगों ने सोते समय कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक के बेहोश होते ही हमलावार मौके से भाग निकले. शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को खून से लथपथ पड़ा देख चीख पुकार मच गई. आनन फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हमला होने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. परिजन हमलावरों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.