उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन न देने पर युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव - young man killed in kannauj

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मखाईपुर गांव में लापता युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक के पिता की तहरीर पर की है.

कन्नौज में युवक की हत्या
कन्नौज में युवक की हत्या

By

Published : Jan 27, 2021, 8:29 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मखाईपुर गांव में लापता युवक का शव मिलने के मामले में पिता ने भट्टा मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि ईंट पथाई के लिए जमीन न बेचने से नाराज भट्टा मालिक ने अपने दो मुनीमों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आई है. पुलिस ने विसरा सुरक्षित रखा है.

यह है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के मखाईपुर गांव निवासी सर्वेश पुत्र सालिगराम का शव बीते मंगलवार को शमशाद मास्टर के अरहर के खेत में पड़ा मिला था. शव मिलने की जानकारी पर सीओ सिटी शिव प्रताप व कोतवाली प्रभारी विकास राय मौके पर पहुंचे थे.

भट्टा मालिक पर लगाया हत्या का आरोप
पिता सालिगराम ने आरोप लगाया कि बीते 16 जनवरी को भट्टा मालिक अकबरपुर निवासी दिलदार व उसके मुनीम सुभाष कटियार व अकील ने बेटे सर्वेश को फोन कर बुलाया था. उसके बाद से बेटा लापता हो गया था. 23 जनवरी को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि ईंट-भट्टा के पास उनकी कुछ जमीन पड़ी है.

भट्टा मालिक दिलदार ईंट पथाई के लिए जमीन बेचने का दबाव बना रहा था. जमीन बेचने से मना करने पर वह रंजिश मानने लगा था, जिसके चलते दोनों मुनीमों के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले सर्वेश की मौत हो गई थी. काफी समय से शव पड़ा रहने की वजह से मौत की वजह का पता नहीं चल सकी है. पुलिस ने विसरा सुरक्षित रख लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details