उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रेमी संग नहर में कूदने वाली युवती का शव बरामद - kannauj saurikh news

यूपी के कन्नौज में घर वालों की डांट से बचने के लिए रविवार को एक युवती ने अपने प्रेमी के संग नहर में छलांग लगा दी थी. सोमवार को युवती का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं युवक की तलाश अभी भी जारी है.

etv bharat
युवती का शव बरामद.

By

Published : Sep 7, 2020, 6:20 PM IST

कन्नौज:जिले में रविवार को अपने प्रेमी के साथ नहर में छलांग लगाने वाली युवती का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. नहर में युवती का शव घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर मिला. गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में अभी भी जुटी हुई है. युवती का शव बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवती का शव बरामद.

मुख्य बिंदु

  • जिले के सौरिख थाना क्षेत्र का मामला.
  • घर वालों की डांट से बचने के लिए रविवार को नहर में कूदे युवक-युवती.
  • गोताखोरों की मदद से सोमवार को युवती का शव बरामद.
  • युवक की तलाश कर रहे गोताखोर.

रविवार की देर शाम सौरिख थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने नहर में छलांग लगा दी थी. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पहले तो रात में ही दोनों की तलाश की गई, लेकिन जब कोई कामयाबी नहीं मिली, तो सोमवार की सुबह होते ही सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीमें लगातार स्थानीय गोताखोरों के साथ दोनों की तलाश में जुटी हुई थीं. नहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

सोमवार को गोताखोरों की मदद से युवती का शव बरामद किया गया है. युवती का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर की दूरी से बरामद किया गया है. वहीं युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

परिजनों के डर से दी जान
दरअसल, रविवार को सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के भाई ने उसे उसके प्रेमी के साथ देख लिया था, जिसके बाद परिजनों की डांट के डर से उसने अपने प्रेमी के साथ नहर में छलांग लगा दी. रविवार की शाम यह घटना हुई थी. सूचना मिलने के बाद से ही दोनों की तलाश शुरू कर दी गई थी. आज सोमवार को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details