कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक शराब पीने का आदी था. शराब की लत की वजह से उसने खेत को भी गिरवी रख दिया था. इस वजह से आए दिन पत्नी व मां से झगड़ा होता रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
थाना पुलिस के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अंकुश (25) पुत्र राकेश कुमार प्रजापति शराब पीने का आदी था. शराब की लत की वजह से वह काम धंधा भी नहीं करता था. इसके चलते घर में आए दिन विवाद होता था. रविवार को युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को लटकता देख परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी.
मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक अंकुश ने शराब पीने की वजह से खेत को गिरवी रख दिया था. करीब चार दिनों से वह घर नहीं आया था. मृतक की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी. उसका दो वर्ष का एक बच्चा भी है. शराब को लेकर पत्नी व मां से विवाद होता रहता था.