उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक का शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकता मिला, शराब को लेकर पत्नी व मां से होता था विवाद - ठठिया थाना क्षेत्र

कन्नौज में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
कन्नौज

By

Published : Sep 11, 2022, 7:00 PM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक शराब पीने का आदी था. शराब की लत की वजह से उसने खेत को भी गिरवी रख दिया था. इस वजह से आए दिन पत्नी व मां से झगड़ा होता रहता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

थाना पुलिस के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अंकुश (25) पुत्र राकेश कुमार प्रजापति शराब पीने का आदी था. शराब की लत की वजह से वह काम धंधा भी नहीं करता था. इसके चलते घर में आए दिन विवाद होता था. रविवार को युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को लटकता देख परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी.

मौत की खबर से परिवार में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक अंकुश ने शराब पीने की वजह से खेत को गिरवी रख दिया था. करीब चार दिनों से वह घर नहीं आया था. मृतक की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी. उसका दो वर्ष का एक बच्चा भी है. शराब को लेकर पत्नी व मां से विवाद होता रहता था.

यह भी पढे़ं:पेड़ से लटकता मिला हत्यारोपी का शव, सुसाइड नोट में कही ये बात..

थाना प्रभारी पीएन बाजपेई ने बताया कि युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. मृतक शराब पीने का आदी था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढे़ं:प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक का शव पेड़ से लटकता मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details