कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र कस्बा निवासी एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. शव को लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. शव मिलने की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोच्यूर्री में रखवा दिया. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. बताया जा रहा है कि मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी.
कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव - कन्नौज क्राइम खबर
कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. शव को लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोच्यूर्री में रखवा दिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी सुरेश चंद्र के 30 वर्षीय पुत्र रिंकू उर्फ धर्मा का बीते मंगलवार की देर शाम शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. शव को लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्य प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने शव फंदे उतरवाकर कागजी कार्रवाई के बाद मोच्यूर्री में रखवा दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. युवक की मौत से पत्नी पूनम व पुष्पा देवी का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.