कन्नौजःसौरिख थाना क्षेत्र के लुखरिया गांव में गंग नहर में भागवत कथा की सामग्री विसर्जित करने के दौरान डूबे युवक का शव गोताखोरों ने खोज लिया. शव घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर नहर में मिला. शव बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बीते शनिवार को युवक गंग नहर में गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया था.
सामग्री विसर्जन के दौरान डूबे थे युवक
दरअसल औरैया जनपद के विधूना थाना क्षेत्र के निरंजन गांव में भागवत कथा आयोजन किया गया था. कथा समापन के बाद ग्रामीण सौरिख थाना क्षेत्र के लुखरिया गांव के पास से निकली रही गंग नहर में सामग्री विसर्जन करने आए थे. नहर में विसर्जन के दौरान सुरजीत पाल पुत्र विश्वनाथ व लल्लू पुत्र रामकिशन गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने नहर में कूदकर लल्लू को तो सकुशल बचा लिया लेकिन सुरजीत का कोई पता नहीं चल सका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान चलाया था लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका.