उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंग नहर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला

यूपी के कन्नौज में भागवत कथा की सामग्री विसर्जन के दौरान डूबे युवकों मे से दूसरे को भी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढ लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गंग नहर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला
गंग नहर में डूबे युवक का शव दूसरे दिन मिला

By

Published : Mar 14, 2021, 9:17 PM IST

कन्नौजःसौरिख थाना क्षेत्र के लुखरिया गांव में गंग नहर में भागवत कथा की सामग्री विसर्जित करने के दौरान डूबे युवक का शव गोताखोरों ने खोज लिया. शव घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर नहर में मिला. शव बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बीते शनिवार को युवक गंग नहर में गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया था.

सामग्री विसर्जन के दौरान डूबे थे युवक
दरअसल औरैया जनपद के विधूना थाना क्षेत्र के निरंजन गांव में भागवत कथा आयोजन किया गया था. कथा समापन के बाद ग्रामीण सौरिख थाना क्षेत्र के लुखरिया गांव के पास से निकली रही गंग नहर में सामग्री विसर्जन करने आए थे. नहर में विसर्जन के दौरान सुरजीत पाल पुत्र विश्वनाथ व लल्लू पुत्र रामकिशन गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने नहर में कूदकर लल्लू को तो सकुशल बचा लिया लेकिन सुरजीत का कोई पता नहीं चल सका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान चलाया था लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका.

दूसरे दिन नहर में उतराता मिला युवक का शव
पुलिस ने रविवार को भी गोताखोरों के साथ सर्च अभियान चलाया. टीम को घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर युवक का शव उतराता मिला. शव बाहर आते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः बलिया: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details