कन्नौज:जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र(talgram police station) के मुडिया गांव में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव पेड़ के नीचे मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की पत्नी ने आपसी विवाद के चलते हत्या किए जाने की आशंका जताई है. बताया जा रहा है कि मृतक का गांव के ही एक युवक से विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
तालग्राम थाना क्षेत्र के मुडिया गांव निवासी वीरपाल (35) पुत्र सुंदरलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की देर शाम गांव के बाहर पेड़ के नीचे पड़ा मिला था. इससे गांव में सनसनी फैल गई. शव को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी. शव मिलने की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद मोर्चरी में रखवा दिया.
पेड़ के नीचे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - तालग्राम थाना क्षेत्र
यूपी के कन्नौज के मुडिया गांव में संदिग्ध अवस्था में पेड़ के नीचे युवक का शव मिला है. मृतक की पत्नी ने विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-बाबा रामदेव चाहें तो ज्योतिष विद्या में नव प्रवेशी छात्र से कर लें शास्त्रार्थ-ज्योतिष विभाग BHU
पत्नी ने हत्या किए जाने की जताई आशंका
मृतक वीरपाल की पत्नी ने बताया कि पति का गांव के ही रामबाबू पुत्र नरोत्तम के साथ विवाद हुआ था. पत्नी ने विवाद के चलते हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तालग्राम थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि पुलिस टीम कई बिन्दुओंओ पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.