कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव में 20 फरवरी को लापता हुए किसान का शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर बने तालाब में उतराता मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शव को उतराता देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. शव को देख परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. पार्टी में दोस्तों से विवाद के बाद किसान लापता हो गया था. पत्नी ने दोस्तों पर पति को गायब करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव निवासी बारेलाल उर्फ बृजेश (35) पुत्र शंभू दयाल बीते रविवार की शाम करीब चार बजे विशुनगढ़ गया था. इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. जब किसान वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था. जांच-पड़ताल में परिजनों को पता चला था कि बोरेलाल ने एक विद्यालय के परिसर में बैठकर दोस्तों के साथ पार्टी की थी.
नशे में किसी बात को लेकर दोस्तों से विवाद हो गया था. काफी खोजबीन के बाद जब किसान का पता नहीं चला तो पत्नी सीता ने हत्या की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से खोजबीन की थी. पुलिस को वीर सिंह शिक्षा सदन इंटर कॉलेज के मैदान में खून व चप्पल पड़ी मिली थी.