कन्नौज:जिले कीसदर कोतवाली क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने 3 दिन बाद बरामद कर लिया. टीम को युवक का शव घटनास्थल से 700 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला. युवक गुरुवार को गंगा स्नान करने के दौरान डूब गया था.
गंगा में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद मिला - search campaign
कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक का शव एसडीआरएफ टीम ने 3 दिन बाद बरामद किया है. टीम को युवक का शव घटनास्थल से 700 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला.
ये भी पढ़े:विवाहिता ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर दी जान
सदर कोतवाली क्षेत्र के मित्रसेनपुर गांव निवासी सुरेंद्र (40) गुरुवार को खेत में काम करने के बाद गंगा स्नान करने गया था. स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद मानीमऊ चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
बरेली एसडीआरएफ टीम ने खोजा शव
युवक के नहीं मिलने पर बरेली से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. तीन दिन तक चले सर्च अभियान के बाद रविवार को टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को खोज निकला. टीम को शव घटना स्थल से करीब 700 मीटर दूर झाड़ियों में फंसा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.