कन्नौज: जिले के इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को ईशन नदी पर बने पुल के नीचे एक महिला का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने महिला के शव की जांच शुरू कर दी है. महिला का शव काफी पुराना होने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है. पुलिस महिला की पहचान करने का प्रयास कर रही है. महिला की मौत की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है.
कन्नौज: ईशन नदी पर बने पुल के नीचे मिला महिला का शव - महिला का मिला शव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक महिला का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस के आलाधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची. फिलहाल महिला की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है.
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भौंरामऊ गांव के पास एक पुलिया का निर्माण हो रहा है. वहीं पर एक शव बरामद हुआ है, जो ईशन नदी में बह कर आया है. इसकी सूचना जैसे ही 112 नम्बर के माध्यम से हम लोगों को प्राप्त हुई, तो तत्काल मौके पर थानाप्रभारी गए. महिला का चेहरा पहचान में नही आया है. शव पुराना लगता है, परन्तु कपड़े वगैरह से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि महिला के मौत की वजह क्या है.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेपकांड: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार