कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हरदोई तिराहा के पास रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक बीते बुधवार की रात नाराज होकर घर से निकले थे. परिजनों से नाराज होकर मौसी के घर रह रहा था.
जानिए पूरा मामला
गुरूवार को सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हरदोई मोड़ तिराहा पर अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के फरहान नगर निवासी सत्य प्रकाश (55) के रूप में पहचान हुई. पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
घर से नाराज होकर निकले अधेड़ का रेलवे ट्रैक कर मिला शव - अधेड़ का रेलवे ट्रैक कर मिला शव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. बताया जा राह है कि अधेड़ बुधवार की शाम नाराज होकर घर से चला गया था.
इसे भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला अधेड़ का शव, हत्या का आरोप
मृतक के मौसेरे भाई संजीव कुमार ने बताया कि सत्य प्रकाश का परिजनों से कुछ विवाद हो गया था, जिससे गुस्सा होकर करीब 10 दिनों से वह कन्नौज में उनके घर पर रह रहा था. बुधवार की शाम वह बिना बताए नाराज होकर घर से निकल गया था. देर रात घर न लौटने पर उनकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. गुरूवार को फोन पर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली. परिजनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.