कन्नौज:जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला. बाग की ओर गए ग्रामीणों ने शव को लटकता देख परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी. शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक और पुलिस टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक रविवार की शाम से लापता था.
दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के भदोही गांव का रहने वाला अनुराग (21) रविवार की शाम किसी बात से नाराज होकर घर से चला गया था. देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन की. काफी खोजने के बाद भी अनुराग का कोई पता नहीं चल सका.