कन्नौज: जिले में उमर्दा गंग नहर में पांच फरवरी को हुए हादसे में छह माह के मासूम समेत पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई थी. हालांकि, आज मासूम का शव नहर से बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़कर कुछ बच्चे नहर के पुल से निकल रहे थे, इस दौरान उन बच्चों को नहर में एक मासूम का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बरामद कर लिया. हादसे के बाद नहर में गोताखोरों ने पांच दिन तक मासूम के शव की तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था.
कन्नौज: गंग नहर हादसे में लापता मासूम का छह दिन बाद मिला शव - छ: दिन बाद मिला शव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उमर्दा गंग नहर हादसे में लापता छह माह के मासूम का छह दिन बाद नहर में शव मिला. बता दें, हादसे के बाद नहर में गोताखोरों ने पांच दिन तक मासूम के शव की तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका था.
बता दें, पांच फरवरी को 10 लोग हादसे का शिकार हो गये थे. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी और एक छह महीने का मासूम नहर में लापता हो गया था. जिसकी जिला प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन की गया थी. इटावा जनपद से नहर में खोजने के लिए टीम भी बुलाई गई थी. इसके बावजूद कहीं भी मासूम का पता नहीं चल सका था.
कुछ छोटे बच्चे कोचिंग पढ़कर आ रहे थे, तभी उन्होंने हमें सूचना दी कि एक मासूम का शव नहर में पड़ा है. हमको पता चला तो हम लोग इसको निकालने के लिए पहुंचे और नहर में कूदकर शव को बाहर निकाला.
गौरव कुमार, उमर्दा चौकी प्रभारी